कई गांवों में मौत का तांडव, जांच में कोई नहीं मिला कोरोना संक्रमित फिर भी लगातार हो रही मौतें



भोपाल। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के कई गांवों में मौत का तांडव जारी है। प्रशासन मौन साधे है और गांव के लोग सहमे हुए हैं। मिर्जापुर विकास खंड के बड़हरिया गांव में अब तक 19 लोगों और परसहा गांव में 29 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि बड़हरिया गांव के लोगों की जांच हुई लेकिन जांच में कोई भी पॉजीटिव नहीं पाया गया फिर भी लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। इस  गांव में मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार


नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फरहत के पति मोहम्मद ताहिर ने बताया कि इस महामारी को देखते हुए गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य एक बार कराया है। एक दो दिन में दूसरी बार भी करवाया जाएगा। ब्लॉक के डॉक्टरों से संपर्क करके गांव के लोगों का चेकअप भी करवाया गया जिसमें अधिकांश लोग स्वस्थ पाए गए,  कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। लेकिन लगातार हो रही मौत से पूरा गांव दहशत में है।


मृतकों में तकबीर  65 वर्ष, युसूफ 60 वर्ष, अजरुनिशा 75 वर्ष, लाडली 35,  नन्ही 50 वर्ष, शबनम 22 वर्ष, अब्दुल वहीद अंसारी 80 वर्ष, मंसूर 50, समीम 35, शास्त्री मौर्या 40 सहित नौ अन्य लोगों सहित कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गांव में कई अभी भी बीमार पड़े हुए हैं।


वहीं,  निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर ब्लाक के क्यामुद्दीन पट्टी परसहां गांव में लगभग 8000 की आबादी है. इस गांव में पिछले एक महीने से लगातार हो रही मौत से दहशत है। गांव में 29 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है। गांव की गलियां एकदम सूनी एवं वीरान पड़ी हुई हैं। 50 से अधिक ग्रामीण सर्दी, जुखाम, बुखार, सिर दर्द, सीने में दर्द से पीड़ित हैं। गांव के लोगों का कहना है कि सरकारी सुविधा ना के बराबर मिली है। लोग प्राइवेट डॉक्टर के यहां अपना इलाज कर रहे हैं।




गांव के नरसिंह यादव ने बताया कि लगातार हो रही मौतों के कारण लोग एक दूसरे से मिलना जुलना तक बंद कर दिए हैं। दूसरे के घर आना जाना छोड़ दिए हैं और डर के साए में जीवन जी रहे हैं। मरने वालों में इजहार 70 वर्ष, रेहाना 59 वर्ष, संजाफी 65 वर्ष, रामसकल 60 वर्ष, सफक 16 वर्ष, फूटूर 50 वर्ष, इतवारी 70, गोपाल 55, चंद्रपति 50, सरफुद्दीन 60, सगीर 65, रूमीना 50, सलाहुद्दीन 70, सैयदा 70, दुबई 70, इकलाख 65, रामकेस 60, बनवारी 68, लक्ष्मीना 45, सुल्ताना 86, नोतकी 60, लालसा सिंह की पत्नी 67 वर्ष, राजकुमारी 56, गणपत मौर्य 65, ताहिर 35 सहित 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम निजामाबाद राजीव रतन सिंह ने लोगों की मौत को ही फर्जी बताया.  उन्होंने खबर न चलाने की बात भी कहते हुए इसे दिखवाने की बात कही। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.