भोपाल। देश मे कोरोना का कहर में आरोप का दौर जारी है इसी बीच मध्यप्रदेश में ट्वीट की राजनीति पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस के नेताओ की दुखती नर्स पर हाथ रख दिया। कोरोना काल में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ओर से हर मुद्दे पर ट्वीट किये जा रहे हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी आज जवाबी हमला करने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा घर पर बैठे-बैठे ट्वीट करने वाले ये दोनों नेता किसी काम के नहीं हैं. इसलिए सोनिया गांधी ने कोरोना टास्क फोर्स में एमपी के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा एमपी कांग्रेस के ये नेता न तीन में हैं और न 13 में हैं। एमपी से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भले नहीं लेना हो, लेकिन कांग्रेस में सुरेश पचौरी जैसे बड़े और बड़े नेता भी हैं। सोनिया गांधी ने उन्हें भी नहीं लिया। उन्होंने कहा कि घर पर बैठे-बैठे ट्वीट करने वाले नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने किसी भी कमेटी में लेने के योग्य नहीं समझा है। अब तो इन्हें समझ जाना चाहिए कि बंद कमरे में बैठे-बैठे काम नहीं चलेगा। घर से बाहर निकल कर मैदान में आना पड़ेगा।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस का एक भी नेता नहीं मिला जिसने गरीबों को खाना खिलाया हो और पानी पिलाया हो। कांग्रेस सिर्फ टीवी और ट्विटर तक ही सीमित रह गई है। विगत दिनों हुए 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भी बताते हैं कि जनता ने भी उन्हें किसी लायक नहीं समझा है। कांग्रेस की सरकार में माफिया फला फूला होगा। लेकिन बीजेपी सरकार में माफिया को नहीं पनपने दिया जाएगा, जो भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं वो नरपिशाच हैं।
