पोहरी: समाजसेवा से राजनीति में कदम जमाने वाली भाजपा नेत्री डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं है, पार्टी कार्यक्रमों से लेकर जन्म जयंती, पुण्यतिथि और तमाम जनहित की जानकारी के पोस्टर के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाने का काम करती रहीं हैं।
आज कोरोना काल में नेत्री का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जनता के लिए सहायक सिध्द हो रहा है, लोग भाजपा नेत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं वे भी उनका खुले मन से सहयोग भी कर रही हैं ।
बीते दिनों अंकित सिंघल नाम के युवा ने भाजपा नेत्री को ट्वीट कर अपनी 20 दिन की बेटी जो कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती थी,उसके लिए मदद की गुहार लगाई,जिस पर भाजपा नेत्री ने युवक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसकी समस्या को सुना और ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराकर पूरी मदद की । उसके बाद युवक अंकित सिंघल ने ट्वीट कर भाजपा नेत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
