टोंक :कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप में जिस तरह से आज ऑक्सीजन की कमी के कारण लगातार हो रही अकस्मात मृत्यु एवं बज्रपात देखते हुए श्री दिगंबर जैन समाज अमीरगंज जैन नसियां टोंक समाज को भेंट की जिसमें 2 सामाजिक संगठन पदमपुरा पद यात्रा संघ (सम्मेद शिखरजी )
और जिनधर्म प्रभावना समिति की तरफ से आज सोमवार 10 मई को दो कंस्ट्रटन मशीनें समाज को भेंट की गई।
जैन धर्म प्रभावना समिति के सदस्य पवन कंटान एवं मुकेश बरवास वालों ने बताया कि वर्तमान समय मैं कोरोना महामारी से समाज में ऑक्सीजन की कमी के कारण लगातार आकस्मिक मृत्यु का सिलसिला बढ़ रहा है। इस वज्रपात को रोकने के लिए आज मशीनें भेंट की गई। पवन कंटान ने बताया कि आक्सीजन मशीन के लिए जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है समाज के अध्यक्ष पदम चंद आड़रा ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते हुए समाज की तरफ से छोटी सी पहल है आगे कुछ दिनों में और मशीनें मंगाई जाएगी।
इस मौके पर समाज के मंत्री धर्मेंद्र पासरोटियां, नाथूलाल शिवाड़, नरेंद्र फागी ,सुरेश मलारना , धर्म चंद दा खी या अंकुर पाटनी सुनील आंडरा, राजेश हाड़ीगांव , दर्शन हॉस्पिटल के डॉ विशाल जैन आदि समाज के लोग उपस्थित थे
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
