झांसी। आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने कर्मयोगी संस्था के सहयोगी सुनील हिरवानी, एंबुलेंस मिश्रा जी, सोनू साहू चटर्जी, झोकन बाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदि साथियों के साथ आपदा की घड़ी में मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं शंकर हॉस्पिटल आदि चिकित्सालय मैं जाकर डॉक्ट के नेतृत्व में अनेकों कोविद मरीजों को खाद्य सामग्री, पानी की बोतल एवं फल आदि वितरण किए व सभी एडमिट मरीजों की शीघ्र स्वस्थ हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की और समाज हित सेवा समर्पण के द्वारा मानवता का संदेश दिया।
नन्नऔर एडमिट मरीजों को उम्मीद इस कैंपेन के साथ विश्वास दिलाया कि आप आत्मविश्वास रखिए कि *जीतेगा इंडिया और मुस्कुराएगा झांसी*
यकीन मानिए जब आप किसी अजनबी के भी दुख तकलीफ में जाकर इस हौसले इस उम्मीद के साथ कह देते हो *कि मैं हूं ना* तो उसका आत्मविश्वास उसकी उम्मीद बढ जाती है।
क्योंकि उम्मीद के बिना कोई कल्पना भी नहीं की जा सकती उम्मीद वह आखिरी चीज है जो व्यक्ति हारने से ठीक पहले अपने मन में करता है उम्मीद वर्षों से दहलीज़ पर खड़ी वो मुस्कान है,जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,“सब अच्छा होगा” ।
बिना आशा व उम्मीद के कुछ भी संभव नहीं उम्मीद का सद्भाव जहाँ बसता है, वहां सौभाग्य हँसता है। जिसके पास उम्मीद है उसके पास सब कुछ है ।
जिंदगी वही है जो आज हम जी लें कल जो जियेंगे वह उम्मीद होगी । उम्मीदों का दामन थामे रहे और हौसला बनाए रखिए क्योंकि समस्याएं जब चरम पर होती हैं तो समाधान बेहद करीब होते है ।
उक्त सेवा एवं हौसला अफजाई के साथ उपस्थित सभी ने डॉक्टर्स कुरेशी, डॉ राणा, डॉक्टर सिंह आदि सभी डॉक्टर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया
और झांसी जनपद के अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से आव्हान किया कि आपदा की इस घड़ी में वह समाज हित के कार्यों में आगे आए और मानवता के कार्य करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ए.के. कनौजिया ने की।
