होम क्वारंटाइन सेंटर का उद्घाटन

टोक-श्री दिगंबर जैन नसिया टोंक के पीछे संत निवास में आज गुरुवार को जैन क्वारंटाइन सेंटर का उद्घाटन टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन टोंक जिला भाजपा जिला महामंत्री नरेश बंसल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
 इस मौके पर  जिला प्रमुख एवं पूर्व सभापति द्वारा  कोरोना महामारी मैं इस कार्य को सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम बताया।
 और कहा सर्व समाज मैं प्राणी मात्र की रक्षा के लिए आगे भी इस  तरह के कार्य करते रहना चाहिए, और हम हर संभव मदद के लिए तैयार है।
समाज के मंत्री धर्मेंद्र और समाजसेवी ओर समाज के पवन कंटान ने बताया कि वैश्य समाज के किसी भी परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज के हलके लक्षण होने पर इस जैन क्वारंटाइन सेंटर पर आकर रुक सकता है यहां पर नाश्ता, खाना, एवं आवश्यक सामग्री की  व्यवस्था की गई ।
इस मौके पर पार्षद भागचंद फुलेता, युवा नेता विनायक जैन, कर्मठ कार्यकर्ता नीटू छामूनिया, कोषाध्यक्ष पप्पु मलारना, उपाध्यक्ष कमल आड़रा, मुकेश बरवास,दीपक किसन गड़िया,  आदि उपस्थित थे।
         संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.