सांसद डॉ.के.पी.यादव ने किया लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण

 


शिवपुरी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित हुए मरीजों का हाल-चाल जानने व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी.यादव निरंतर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सांसद डॉ के पी यादव ने पिछोर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिछोर व  खनियाधाना का भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मरीजो को कोई असुविधा न हो इसके लिए बेतहर प्रयास करने को कहा।



सांसद डॉ.के.पी.यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर पहुंचे व उपस्थित मरीजों का हालचाल जाना तथा चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
सांसद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना का भी निरीक्षण कर मरीजों के हालचाल जाना एवं चिकित्सकों से बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसद डॉक्टर के पी यादव ने 'सेवा ही संगठन अभियान-02" के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात की व कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता सभी ने उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को विस्तार से सांसद डॉ.के.पी.यादव के समक्ष प्रस्तुत किया।



सांसद डॉ.के.पी.यादव ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन हम सभी को लगवाना है, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा कोरोना से लड़ने के लिए कारगर है। सांसद डॉ.के.पी.यादव ने चिकित्सकों से ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अन्य जानकारियां प्राप्त की व किसी प्रकार की कोई कमी ना आने देने का आश्वासन भी दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.