जैन दूध डेयरी के ताले तोड़कर चुराए रुपए





शिवपुरी। फतेहपुर रोड पर स्थित जैन दूध डेयरी पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ताले चटकाकर गल्ले में रखे 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। 



जानकारी के अनुसार, फतेहपुर रोड पर स्थित जैन दूध डेयरी के संचालक अरविंद जैन पुत्र प्रेमचंद जैन निवासी बर्मा कॉलोनी ने सिटी कोतवाली में पहुंच कर प्राथमिक सूचना के अनुसार जानकारी दी है कि रोज की तरह आज शुक्रवार की सुबह छह बजे जब मैं अपनी दुकान पर पहुंचा। 



वहां मैंने देखा कि दुकान का बगल वाला गेट का कुंदा टूटा पड़ा है और ताला गायब है। उसके बाद जब मैंने अंदर जाकर देखा तो पाया दुकान में रखी हुई गल्ले की रकम 15 हजार रुपये गायब है। दुकान में रखे हुए घी के बर्तन में से चोर एक डोलची घी भर कर ले गया। 



स्थानीय रहवासियों का कहना है कि फतेहपुर रोड पर स्मैकचियों की तादाद बहुत ज्यादा है। नशे के लिए यह लोग अक्सर चोरी करते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.