करैरा। करैरा सिटी सेंटर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर को निशाने पर लेकर वहां से 30 हजार रुपये नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
बताया जाता है कि गोपालशरण दोपहर में घर में ताला लगाकर अपने घर आ जाते थे और शाम को खाना खाकर मकान की देखभाल के लिए पहुंच जाते थे। घटना वाले दिन गोपालशरण दोपहर के समय ताला लगाकर अपने घर आ गए और जब शाम को जब वह मकान पर पहुंचे तो वहां ताला टूटा मिला।
जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा था। तुरंत ही उन्होंने घटना की सूचना पुलिस के साथ-साथ अपने दामाद को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं मकान मालिक प्रवीण अवस्थी भी ईशागढ़ से करैरा आ गए। उन्होंने अपनी अलमारी में रखे 30 हजार रुपये नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया।
