भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बैठकों का दौर जारी है क्योंकि मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन संक्रमितों की संख्या अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 86 हजार के पार है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण अंचल के क्वारेंटाइन सेंटर और कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करें और वहाँ की व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए। वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से ग्रामीण अंचल के कोविड केयर और क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि क्वारेंटाइन और कोविड केयर सेंटरों की व्यवस्थाओं के संबंध में जन-जागरण भी किया जाए, ताकि संक्रमित व्यक्ति को वहाँ पर रख कर संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। गरीब के लिए नि:शुल्क उपचार की व्यवस्थाओं को अधिक विस्तारित करने के संबंध में प्रयास किए जाए। सीटी स्कैन की निर्धारित दरों को कम करने के तरीकों पर भी विचार किया जाए। दर ऐसी हो जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग द्वारा भी वहन की जा सके।