विकासखण्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समूह गठित
0
Wednesday, May 12, 2021
शिवपुरी-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है। ब्लॉक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के निंयंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन एवं महामारी की रोकथाम हेतु सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विकासखंड स्तर पर इन समूहों का गठन किया गया है। इनके साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी सभी एसडीएम को दिए गए हैं।
विकासखण्ड स्तर पर गठित किए गए ब्लॉक क्राइसिस मैनेजमेंट समूह में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि सदस्य के रूप में अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य सामाजिक संगठन एवं समिति के सदस्य रहेंगे।
Tags
