कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस का पलटवार

 




भोपाल। कोरोना वायरस के इंडियन वैरिएंट वाले बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद एमपी में कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार प कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस घर-घर जाकर मृतकों की सूची तैयार करेगी जिससे उनके परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।


मीडियाकर्मियों से बातचीत में पटवारी ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने जब इंडियन वैरिएंट की चर्चा की, उससे पहले ही कई अखबार और पत्र-पत्रिकाओं में इससे संबंधित प्रकाशित हो चुकी थीं। राज्य सरकार ने खुद ही कोर्ट में दिए हलफनामे में इंडियन वैरिएंट का हवाला दिया है। फिर कमलनाथ पर एफआईआर का क्या तुक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.