भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अब कह रही है कि वो हर स्थानीय निकाय में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की गणना कराएगी। इसका मतलब साफ है कि इससे पहले उसके मुखिया कमल नाथ ने प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मौतें होने का जो आरोप लगाया है वो बेबुनियाद है। इसीलिए उनके खिलाफ जनता में भय और भ्रम फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्हें समझना चाहिए कि विपक्ष का काम सरकार की नीति, कार्यक्रमों की तथ्यात्मक आलोचना करना है, जनता में डर फैलाना नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि है। मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों से टीकाकरण टीम के साथ अभद्रता की जानकारियां मिली हैं। वैक्सीन कोरोना सक्रमण से जीवन रक्षा का प्रमुख कवच है। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि वे टीकाकरण टीम का सहयोग करें। सरकार ने 18+ वर्ग के लोगों को स्लाट बुक करने में आ रही परेशनियों के मद्देनजर अब आनस्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने का निर्णय लिया है