ऑटो को एम्बुलेंस बनाकर मरीज को मुक्त में अस्पताल छोड़ने वाले युवक पर पुलिस ने की कार्रवाई

 



भोपाल। राजधानी में लगातार बिगड़ रहे संक्रमण हालात के बीच जब अस्पताल तक पहुंचने में लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिल पाने के अवसाद से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में एक युवक ने अपने ऑटो को हो मिनी एम्बुलेंस में परिवर्तित कर दिया है। मुश्किल समय में यह छोटा साधन भी लोगों के बड़े काम का साबित हो रहा है।


ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर डाली

पुराने शहर के रहने वाले जावेद खान लोगों की मदद के लिए अपने ऑटो को ही एम्बुलेंस बना दिया। महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा हो रही ऑक्सीजन की परेशानी का उन्होंने आंकलन किया और अस्पताल पहुंचने से पहले किसी की मौत न हो इस धारणा के साथ जावेद ने ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर डाली।


पुलिस ने की कार्रवाई 


सैनेटाइजर और कुछ जरूरी दवाओं की उपलब्धता के साथ अब वे शहर की सड़कों पर मौजूद रहते है, लेकिन आज जावेद छोला थाना क्षेत्र में किसी मरीज को लेने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स के पास रोक रोक लिया और बिना अनुमति के सिलेंडर रखने पर उनपर 188 की कार्रवाई कर दी। छोला पुलिस की इस कार्रवाई से लोग पुलिस प्रशासन से काफी नाराज है। वहीं जावेद का कहना वो किसी मरीज को लेने जा रहा था तभी पुलिस ने उनपर कार्रवाई की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.