भोपाल।बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छिंदवाड़ा जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह फैसला प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के साथ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। नियमों का पालन हो सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है।
आपदा प्रबंधन समिति के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि सर्वसम्मति से 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।