पोहरी-प्रदेश सहित जिले में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा था लगातार मामले बढ़ने के साथ ही गरीब परिवारों पर रोजीरोटी का संकट भी गहराता ही जा रहा है इसी बीच पोहरी के युवाओं ने एक शोशल वर्क फ़ॉर हैप्पीनेस ग्रुप बनकर जरूरतमंद लोगो की मदद की पहल की यहाँ युवा इस कोरोना काल मे कोई काम नही कर पा रहे है उन लोगो को खाद्यान्न साम्रगी सहित सब्जी पुहचने का काम कर रहे है
बात की जाए तो विपिन धाकड़,अरुण धाकड़,धीरज धाकड़,देवेंद्र धाकड़,सतेंद्र सेन,मोहित ओझा,किशन धाकड़,धीरेन्द धाकड़ अपना दोस्त होने के साथ भी इस महामारी में लोगो की सहायता कर रहे है
युवा होने के साथ लोगो की मदद करने के जज्बे को हम सलाम करते है
