बृजेंद्र सिंह लोधी चमरौआ ।- खनियाधाना में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार सफल होते नजर आ रहे हैं 45 साल से अधिक के नागरिकों के वैक्सीनेशन के बाद अब 18+ के युवाओं का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो चुका है
जिसकी शुरुआत खनियाधाना में आज खनियाधाना चिकित्सालय की टीम के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा जिन युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से किया हुआ था आज उनका वैक्सीनेशन किया गया इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
गौरतलब है की खनियाधाना में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं खनियाधाना भाजपा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भानु जैन द्वारा लगातार युवाओं से संपर्क करके उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कोरोना कॉल में श्री भानु जैन और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद के लिए अपने प्रयास करती आ रही है।
