बृजेंद्र सिंह लोधी चमरौआ। खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरा में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ आ रही समस्याओं को कवरेज करने के लिए गए नई दुनिया के पत्रकार कृपाल सिंह लोधी के साथ नायब तहसीलदार खनियाधाना के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और बामोर कला थाने के सिपाहियों द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट की गई साथ ही एक आरोपी की तरह पत्रकार को गाड़ी में बैठाकर बामोर कला थाने ले जाया गया और जबरन नायब तहसीलदार द्वारा मोबाइल छीन कर पत्रकार द्वारा बनाए गए सारे वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए गए एक पत्रकार के साथ हुए इस दुर्व्यवहार से आक्रोशित पत्रकार संघ खनियाधाना के द्वारा नायब तहसीलदार एवं पुलिस के सिपाहियों पर उचित कार्रवाई करवाने के लिए जिलाधीश महोदय शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी को एक ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्यवाही की जाए जिससे कि पत्रकार बिना भय के अपना काम पूर्ण ईमानदारी के साथ कर सकें।
