ब्लैक फंगस से जिले में दूसरी मौत, झोलाछाप से इलाज कराने पर चली गई थी आंख की रोशनी




शिवपुरी। बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारौद निवासी एक महिला की ब्लैक फंगस की बीमारी से भोपाल में सोमवार को मौत हो गई। मंगलवार को उसका शव बारौद लाया गया। इसके बाद पता चला कि महिला की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। आंखों में परेशानी आने पर वह गांव में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराती रही। गांव में ही इलाज के दौरान उसकी आंखों की रोशनी चली गई। मामला बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर ने गुना भेज दिया। गुना से भी महिला को भोपाल रेफर कर दिया गया, जहां हमीदिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, बदरवास जनपद के बारौद ग्राम में रहने वाली 52 वर्षीय फूलवती पत्नी इतवारी वाल्मीक की दो हफ्ते पहले तबीयत खराब हुई। तबीयत बिगड़ने पर उसे खतौरा में इलाज के लिए लेकर गए। खतौरा में एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उसका दो दिन इलाज चला। खतौरा का झोलाछाप डॉक्टर बीमारी समझ नहीं पाया और महिला की आंखों की रोशनी चली गई। जब महिला को दिखना बंद हो गया तो उसे गुना रेफर कर दिया गया।


14 मई को गुना में महिला को सहयोग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर भी महिला दो दिन भर्ती रही, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई। गुना में ब्लैक फंगस के लक्षण देखकर 19 मई को महिला को भोपाल रेफर कर दिया गया। हमीदिया में तीन दिन तक महिला का इलाज चला, लेकिन संक्रमण ब्रेन तक पहुंच जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.