बैराड़। नगर में प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान लॉकडाउन का पूर्ण पालन हो और कोरोना की चेन टूट सके। इसके लिए नगर के सभी प्रमुख सहित छोटे बड़े रास्तों में बेरीकेड्स लगाकर बंद कर दिए हैं। इसके बाद भी ग्रामीण अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात यह है कि प्रशासन डाल डाल तो, ग्रामीण पात पात पर बने हुए हैं।
नगर में प्रशासन द्वारा रास्ते बंद किए जाने के बाद ग्रामीणों ने खेतों से कच्चे रास्ते बनाकर आवागमन शुरू कर दिया है। जिसे देख प्रशासन भी हैरान है। प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए खेतों में बनाए रास्तों को भी बंद करा कर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है।
