ग्रामीण क्षेत्रों में जांच से मना कर रहे लोगों ने अधिकारियों के समझाइस के बाद कराई 42 लोगों ने कोरोना की जांच



बैराड़। नहरगढ़ में पहले दिन स्वास्थ्य टीम से ग्रामीणों ने कोरोना जांच कराने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरे दिन एसडीओपी व एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देकर स्वयं खड़े होकर 40 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम गोवर्धन, ककरौआ में एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी एनएस राजपूत द्वारा स्वयं खड़े होकर ग्रामीणों को जांच कराने के लिए समझाइश देकर 40 व्यक्तियों की कोरोना आरटीपीसीआर जांच करवाई गई। पहले तो ग्रामीण जांच कराने से कतरा रहे थे। लेकिन अधिकारियों द्वारा अपने घरों को बचाने की समझाइश देकर जांच कराने पर राजी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.