इंदौर। इधर कोरोना महामारी का संक्रमण ओर इस के तरफ अफसरों के नाटकों से परेशान होकर इंदौर की जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गड़रिया ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर मनीष सिंह को ज़िम्मेदार ठहराया गया है। डॉ पूर्णिमा गड़रिया ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हुए कहा की काम बिगड़ने पर कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा देते हैं। कलेक्टर के इस रवैये से नाराज होकर डॉ गड़रिया ने स्वास्थ्य आयुक्त को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
डॉ गड़रिया के मुताबिक कुछ समय पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा था कि नौकरी छोड़ दो या मैं तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा. उसके बाद पूर्णिमा गड़रिया ने इस्तीफा दे दिया.