Breaking news - आंगनबाड़ी कार्यकर्तायो पर ग्रामीणों ने किया हमला, वीडियो वायरल






मुरैना। खबर मुरैना जिले के पहाड़गढ़ से आ रही है कि किल कोरोना अभियान की स्वास्थ आशा कार्यकर्तायो पर ग्रामीण महिला ने किया लट्ठ से हमला कर दिया है जानकारी के अनुसार किल कोरोना अभियान की घर घर दवाइयां वितरित करने गयी स्वास्थ कार्यकर्ताओं पर ग्रामीणों ने किया हमला कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से  लोगों की मौत हो रही है।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.