शिवपुरी। बढ़ते कोरोना मामले के बीच एक ओर सेम्पल लेने के आदेश मुख्य चिकित्यसा एव स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने आज दिनांक को आदेश जारी करते हुए ब्लॉक पर प्रतिदिन 50 RTPCR एव 100 RAT कर सेम्पल लिए जाएंगे, इसी प्रकार शिवपुरी जिले में शहर में भी यही आदेश जारी रहेगा।

