मौसम में बदलाव: MP के अधिकांश जिलाें में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना

 





भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है, बता दें कि मई माह की शुरूआत से ही मध्यप्रदेश मौसम बदलाव दिखे, तभी से मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में फिर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश में बारिश हाेने के आसार बढ़े : 

मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर में मौजूद चक्रवाती तूफान तौकते का असर मध्यप्रदेश पर दिखने लगा है, इसके अलावा अलग-अलग स्थानाें पर बने 5 वेदर सिस्टम के कारण रविवार से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलाें में मौसम का मिजाज बिगड़ा है, इसके तहत तेज हवाएं चलने के साथ ही बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान : 

इस संबंध में, मध्यप्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार काे राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलाें में बारिश हाेने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ेंगी, बरसात का यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन-चार दिन तक भी बना रह सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.