शिवपुरी-कोरोना काल के समय और ओपीडी में मरीजों को देखने वाले चिकित्सकों के लिए गर्मी का सामना ना करना पड़े इसे लेकर जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों के लिए 10 कूलरों की व्यवस्था समाजसेवी राजेश जैन राजू प्रेमस्वीट्स के प्रयासों से हुई जिसमें इन कूलरों को जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर को जिला अस्पताल में ही प्रदाय किए गए। हालांकि इन 10 कूलरों को दान करने वाले दानदाताओं ने अपने नाम गुप्ता रखें और उन सभी दानदाताओं के प्रति चिकित्सालय प्रबंधन ने आभार भी व्यक्त किया। बताना होगा कि जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक अपनी सेवाओं के लिए रात दिन जन सेवा में जुटे हुए है उन्हें गर्मी से राहत दिलाने के लिए समाज सेवी राजेश जैन (राजू) की पहल पर दस समाज सेवियों ने एक-एक कूलर सप्रेम भेंट कर जिला अस्पताल को प्रदाय किए है। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समाज सेवियों की इस सेवा को सराहा व प्रशंसा की। दान किए गए कूलरों को जिला असपताल के चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ ने इस अमूल्य योगदान के लिए साधुवाद दिया और कोरोना काल के समय को लेकर वार्तालाप किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर भी मौजूद रहे।