शिवपुरी- जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के प्रयासों से लगातार की गई अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में जब्तशुदा वाहनों की नीलामी शासन के नियम निर्देशों के तहत की गई जिसमें पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी हुई।
इस नीलामी के तहत जहां ऑफर टेण्डर आमंत्रित किए गए तो वहीं खुले टेण्डरों से आबकारी विभाग ने 3 लाख 42 हजार राजस्व प्राप्त किया गया है। बताना होगा कि शिवपुरी जिले में आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन मे जप्तशुदा, राजसात किये गये वाहनों के निर्वतन हेतु सीलबंद निविदायें आमंत्रित कर गत दिवस टेण्डर निराकरण समिति के समक्ष कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ ने बताया कि निविदा विज्ञप्ति के माध्यम से 20 वाहनों पर कुल 14 टेण्डर लिफाफे प्राप्त हुये।
सभी प्राप्त 14 टेण्डर लिफाफों को खोला गया और कुल 20 राजसात वाहनों में से 11 वाहनों पर प्राप्त कुल 14 टेण्डर ऑफरों में से ऑफसेट मूल्य से अधिक प्राप्त उच्चतम ऑफरों को मौके पर टेण्डर निराकरण समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। इस प्रक्रिया में 11 वाहनों की ऑफसेट प्राइज राशि रूपये 3 लाख 35 हजार के विरूद्ध राशि रूपये 3 लाख 42 हजार 186 का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ। जो 2.14 प्रतिशत अधिक है।
