रणधीर गांव की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी में रोष, दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग



शिवपुरी-बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि पोहरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रणधीर थाना पोहरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धाकड़ समाज के लोगों द्वारा जो घटना की वह बेहद निंदनीय घटना है पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और पोहरी में जाति विशेष के लोग राजनैतिक संरक्षण के चलते हमारे दलित भाईयों पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करती है और पुलिस अधीक्षक से मांग करती है इस घटना के दौरान आरोपीगणों ने दलित महिलाओं के साथ छेडख़ानी भी की मगर पुलिस ने उनके कथन नहीं लिए और न ही छेडख़ानी की है उन धाराओं का एफ आई आर में उल्लेख नहीं किया है और साधारण धाराएं लगाई गई हैं इस हेतु बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने आज पीडि़तों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने पीडि़तों के साथ एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा और मांग की पुलिस आरोपीगणों पर कड़ी कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि पोहरी क्षेत्र में राजनैतिक संरक्षण के चलते जाति विशेष के लोगों का अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राम सेगाड़े में दलित जाटव की दवंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और इससे पूर्व भानगढ़ में भी एक दलित की हत्या इसी जातियों के लोगों ने कर दी थी। उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्राम भावखेड़ी में दो दलित बच्चों की हत्या शौच करने को लेकर दबंगों द्वारा की जा चुकी है। बहुजन समाज पार्टी ने पुलिस से कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए पीड़ितों के यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाए आरोपी गणों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया और महिलाओं के साथ छेडख़ानी की है उन छेडख़ानी धारा को नहीं जोड़ा गया तो बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए विवस होगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.