पोहरी। पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह एवं बैराड़ में नगर परिषद द्वारा 122.45 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा मौजूद रहे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग युद्ध में लड़ाई लडऩे जाते हैं यदि ढाल लेकर जाएं और तलवार घर छोड़ जाएं तो वह जीत नहीं पाएंगे और तलवार ले गए और ढाल नहीं ले गए तो भी युद्ध में लड़ा नहीं जा सकता। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि कोरोना रूपी युद्ध में ढाल हमारा मास्क और तलवार हमारी वैक्सीन है जब दोनों हमारे पास होंगे तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे
हमारे परिवार का एक भी सदस्य बिना वैक्सीन लगवाए नहीं छूटना चाहिए, वैक्सीन की हमारे पास कोई कमी नहीं है। कांग्रेसियों पर कटाक्ष करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यही लोग कहते थे कि वैक्सीन मत लगवाना मर जाएंगे और सबसे पहले छिप-छिपकर यही लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस प्रकार हमारे भोले भाले लोगों को बहकाने काम कर रहे हैं। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि बहुत दिनों से सुनने में आ रहा है कि सरकुला डेम नहीं बनेगा, नहीं बनेगा मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि सरकुला डेम एक हजार परसेंट बनेगा और सरकुला डेम नहीं बनेगा तो सुरेश राठखेड़ा वोट मांगने नहीं आएगा। जिस सरकुला डेम का भूमिपूजन प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और हमारे नेता श्रीमंत सिंधिया जी और सांसद जी ने किया हो उसे बनने से कौन रोक सकता है। हां देर हो रही है उसके भी कारण है इसके लिए हमें एनओसी चाहिए उसकी जांच चल रही हैं। श्री राठखेड़ा ने कहा कि यशोधरा राजे सिंधिया महाराज प्रभारी बनीं जब हमें एक-एक चीज की जरूरत पड़ती तो उनसे बात करते थे तो वह तत्काल व्यवस्था करती थीं। कई बार एक-एक डेढ़-डेढ़ बजे मैंने महाराज से बात की, हमारे लोकप्रिय सांसद जी से बात की हमारे लोकप्रिय नेता श्रीमंत जी से बात की, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री से बात की। बात करने के एक-दो घंटे बाद इंजेक्शन हो चाहे वैक्सीन व्यवस्था हो जाती थी। कोरोना सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, सफाईकर्मी, नगर परिषद के कोरोना याद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रहलाद भारती पूर्व विधायक पोहरी,एसडीएम जेपी गुप्ता, एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, पूरन कुशवाहा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद पोहरी, तहसीलदार सतेन्द्र गुर्जर, महिला बाल विकास अधिकारी नीरज गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
बैराड़ नगर परिषद द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा 122.45 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसमें बैराड़ तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य लागत 25.14 लाख रुपए, भदेरा माता मंदिर से गुड्डी रजक के मकान तक नाला निर्माण कार्य लागत 64.85 लाख रुपए, बैराड़ कॉलोनी मुक्तिधाम में टीनशेड एवं कमरा निर्माण कार्य लागत 16.26 लाख, वार्ड क्र. 09 में पोहरी मोहना रोड से छात्रावास के कोने तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 11.02 लाख रुपस, नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत शासकीय हाईस्कूल परिसर बैराड़ एवं मुक्तिधाम बैराड़ में नलकूप खनन कार्य लागत 2.90 लाख रुपए, वार्ड 14 में बेरवावडी गांव के पास पुलिया निर्माण कार्य लागत 2.28 लाख रुपए का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण सेजवलकर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जनप्रतिनिधि सहित बैराड़ नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा।
