पोहरी में राज्यमंत्री राठखेड़ा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन


पोहरी। पोहरी को राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के प्रयास से ऑक्सीजन प्लाट की सौगात क्षेत्र को मिली है  मप्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और हमारे नेता श्रीमंत महाराज एव जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे की देन है कि आज पोहरी में ऑक्सीजन प्लांट बनने जा रहा है वह भी 45 लाख की बड़ी लागत से। प्लांट 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा जिससे एक मिनिट में 200 लीटर ऑक्सीजन बनकर तैयार होगी, उक्त उद्गार राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश राठखेड़ा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में ऑक्सीजन प्लांट के शिलान्यास के मौके पर व्यक्त किए। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि मैं पहला धन्यवाद अस्पताल के छोटे स्टाफ से लेकर बड़े-बड़े डॉक्टर्स को देता हूं जिनका अपना परिवार होने के बावजूद भी उसकी चिंता न करते हुए वार्ड-वार्ड में घूमकर हमारे लिए काम किया, वहीं दूसरा धन्यवाद का पात्र वाकई में पुलिस विभाग है जिसने अपनी परवाह न करते हुए 24 घंटे हम लोगों की मदद की। इसके अलावा राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा मंच से दो एम्बुलेंस देने की घोषणा की जिसमें एक  पोहरी व दूसरी बैराड़ के लिए मिलेगी। वहीं राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी जनहितैषी योजना सरकुला डेम परियोजना अवश्य पूर्ण होगी, आप अफवाहों पर ध्यान न दें। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकुला डेम को हर हाल में पूर्ण कराया जाएगा और जनता को उसका लाभ भी मिलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ मौजूद रहा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.