रामगंजमडी समाज ने किया आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज को वर्षायोग हेतु श्रीफल भेट

 रामगंजमंडी -आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के चरणों मे वर्षायोग 2021 हेतु व उपसंघ का वर्षायोग रामगंजमंडी नगर में हो इस हेतु ग्राम रथोड़ा में विराजित आचार्य श्री के चरणो में श्रीफल समर्पित कर भाव भीना निवेदन किया जिसे आचार्य भगवन ने गदगद भावों से सुना आचार्य श्री संघस्थ उपसंघ मुनि श्री 108 संबुद्ब सागर जी महाराज ससँघ कोटा नगर में विराजमान है इस हेतु भी निवेदन किया रामगंजमंडी नगर की और से श्री शांतिलाल मित्तल , भूपेन्द्र साँवला,रमेश विनायका, उत्तम जैन,यशवंत शाह,प्रदीप सोनी,व महिला शक्ति से शोभना सांवला, सुलोचना लुहाड़िया, शंकुन्तला मित्तल, ललिता विनायका, वर्षा जैन, ज्योति सोनी, शालिनी शाह सम्मलित रही। 
 इस अभूतपूर्व बेला मे नगर वसियो ने गुरुवर का पादप्रक्षालन भी किया और भाव विभोर हो गए साथ ही गुरुवर का भक्ति भाव से मंगलमय पूजन कर मंगल आरती की। साथ ही सन्मति एक्सप्रेस पत्रिका विमोचन भी किया।
        जुगल जैन से प्राप्त छायाचित्र के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.