शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जारी कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में यूथ कांग्रेस के द्वारा भी योगदान दिया गया और जनपद सदस्य व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे के द्वारा स्थानीय सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन परिसर में सेवाभावी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया तो वहीं आमजन के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी हुआ जिसमें 190 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जनपद सदस्य व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि वर्तमान समय में आमजन की सुरक्षा का कवच केवल कोरोना वैक्सीनेशन है ऐसे में आमजन की सुविधा और शहर के बीच का स्थल देखते हुए सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन में जहां कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया तो वहीं इस अवसर पर वह कोरोना योद्धा जिन्होंने कोरोना काल के समय में आमजन की रक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया उन सभी कोरोना योद्धाओं का जनपद सदस्य व यूथ कांग्रेस के द्वारा शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
इन कोरोना योद्धाओं में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, एएनएम श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी व क्राईसिस समूह सदस्य समीर गांधी, वालंटियर रमन अग्रवाल, श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट में सेवाऐं दे रहे विपुल जैमिनी, केपी परमार सहित श्रीकांत त्रिपाठी, हितेश शर्मा, राहुल, रेंजर भुवनेश योगी, एमपीडब्ल्यू विनोद कांटे, देशराज सिंह, रेखा एवं निशा आदि शामिल रहे। इन सभी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वासिद अली सहित यूथ कांग्रेस पदाधिकारी सिद्धार्थ सिंह चौहान, बलवीर मिर्धा व पुनीत शर्मा आदि ने मिलकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य आशीष शर्मा, मोहित अग्रवाल, सुमित शिवहरे, अंकित शिवहरे, नलिन शर्मा, कृष्णा खण्डेलवाल, मनीष अग्रवाल, अमन खान, शान्तनु चौहान, मोनू रजक, शोभित सांखला, विवेक धाकड़ आदि सभी का सहयोग रहा।
