नशे में धुत 3 कॉन्स्टेबलों ने ASP को जमकर पीटा, एक ने मारा चांटा तो एक ने हाथ पर काटा




भोपाल।  लोगों की सुरक्षा तो छोड़िये, पुलिस (Mp Police) अपने डिपार्टमेंट के लोगों से खुद ही सुरक्षित नहीं है. शहर में 3 सिपाहियों (Constables) ने मिलकर ASP बीएम शाक्य ( ASP  BM Shakya) से मारपीट की. उनको चांटे मारे और दांत से भी काटा. इस दौरान अपने पति के बचाव में आई ASP की पत्नी को भी सिपाहियों ने धक्का देकर गिरा दिया. बता दें कि घटना के समय ASP और सिपाही सभी सिविल ड्रेस में थे।


दरअसल रविवार को देर रात एडिशनल एसपी बीएम शाक्य सड़क पर जगह कम होने के कारण बैरिकेड्स को थोड़ा साइड करके रास्ता बना रहे थे. तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में एक कार आई जिसमें तीनों सिपाही बैठे थे. कार इतनी तेजी से आई की वो हल्की सी शाक्य से टक्करा गई. जिस पर शाक्य ने कार सवार सिपाहियों को तरीके से गाड़ी चलाने की हिदायत दे दी. बस इस हिदायत पर तीनों सिपाही बेहद नाराज हो गए. जिस समय का ये हादसा है उस समय तीनों सिपाहियों नशे में थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.