करैरा। नगर परिषद करैरा द्वारा हर साल विद्युत उपकरण के नाम पर लाखों रुपये का बजट ठिकाने लगाने का काम बदस्तूर जारी बना हुआ है। चाहे नगर की गलियों में बिजली के पोल पर लाइट लगे या न लगे, बिल बराबर डाले जा रहे हैं।
नगर परिषद के अधिकारी और प्रशासक एसडीएम की लापरवाही अनदेखी के कारण पिछले कई दिनों से निचली बस्ती सहित कृषि उपज मंडी के आसपास किसी भी गलियों में अंधेरा बना हुआ है। यहां विद्यत पोल पर भले ही एलईडी लगाए गए हों, लेकिन महीनाभर चल कर ही यह खराब हो गए हैं। महुअर नदी पुल पर पिछली साल खरीदी ही लाखों की एलईडी हाइमास्ट लाइट भी बंद पड़ी हुई है।
घटिया एलईडी लाइटों के खराब हो जाने से बिजली के खम्बे भी रौशनी न देकर खुद अंधेरे में समाए हुए हैं। विभाग इसे लाइट न लगाने की कर्मचारियों की गलती बताता है, लेकिन इसमें साफतौर पर भ्रष्टाचार की झलक दिखाई देती है। लाखों रुपये खर्च कर एक सड़क को भी रोशन विभाग नहीं कर पा रहा है।
