राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर सम्भाग को 5 एम्बुलेंस सौंपी



ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाशवासी श्रीमंत सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्वालियर चंबल अंचल के पांच जिलों को एंबुलेंस डोनेट की, भिंड ,मुरैना ,अशोकनगर, शिवपुरी , ग्वालियर जिले को दी एंबुलेंस कार्यक्रम में राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा को मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री OPS भदौरिया, मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन भी रहे मौजूद, सिंधिया ने फिर कहा संकट में सरकार और उसमें शामिल मंत्री दिन रात एक कर काम करते रहे मैंने भी ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए भरपूर प्रयास किया।

स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है सांसद सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कोविड की दूसरी लहर में किए गए कार्यों की प्रशंसा की,
सांसद सिंधिया ने कहा कि हम तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

अमेरिका ,यूके ,रूस जैसे कई राष्ट्र कोरोना की लहर को समझ पाने में नाकाम साबित हुए लेकिन फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं कि तीसरी लहर में सब को बचाया जा सके, वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है कोरोनावायरस से बचने का मार्क हॉस्पिटल की जमीन पर निजी अस्पताल बनकर तैयार होगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.