समय से सात दिन पहले ही एमपी पहुंच गया मॉनसून, 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी




भोपाल। एमपी में मॉनसून की एंट्री हो गई है। भारत मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश में पहुंच गया है। जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी. के. साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है।


साहा ने कहा कि मॉनसून की उत्तर सीमा मध्यप्रदेश के बैतूल और मंडला जिलों से होकर गुजरती है। इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया। आमतौर पर, मॉनसून का आगमन मध्यप्रदेश में 17 जून को होता है। हाल की स्मृति में यह पहली बार है कि यह सात दिन प्रदेश ही राज्य में प्रवेश किया है।


ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
वहीं, एमपी के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार की सुबह तक यह प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने, बिजली गिरने के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बैतूल और खंडवा सहित छह जिलों के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, ग्वालियर और दो संभागों में अलग-अलग स्थानों के लिए 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इंदौर सहित नौ जिलों में मौसम की स्थिति सामान्य रहने का अनुमान है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.