बढ़ती हुई डीज़ल-पेट्रोल की महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन




पोहरी। डीज़ल-पेट्रोल (तेल) की लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन आज पोहरी में सभी कांग्रेस जनों ने देशव्यापी कमर तोड़ महंगाई, डीजल-पेट्रोल एवं खाद्य पदार्थों के आसमान छूते दामों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। 


कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ इस कठिन समय में भी लगातार हो रही आर्थिक लूट के खिलाफ है एवं सरकार की आर्थिक लूट-पाट की नीतियों की निंदा करती है।


इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष किशन सिंह तोमर, रामदुलारे यादव ब्लॉक अध्यक्ष बैराड़, अखिल शर्मा, संजीव शर्मा विधानसभा प्रवक्ता पोहरी, आफाक अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन सिंह यादव जिला महामंत्री, पुरुषोत्तम पिपलौदा, अमन सिद्दिकी जिला सचिव युवक कांग्रेस, सुमंत ओझा ब्लॉक महामंत्री, परिच्छत कुशवाह,  लखपत धाकड़, राहुल यादव अध्यक्ष किसान कांग्रेस, कुलदीप योगीराज, दीपक गोयल, इमरान खान, विनीता लखन ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, मीना मौर्य, रामस्वरूप यादव भिड़ोली,  अंकित राजे, नरेश राठौर, नरेश धानुक, प्रदीप रावत ब्लॉक अध्यक्ष युवक कांग्रेस बैराड़, दिलीप यादव, मोहरसिंह धाकड़ , गिर्राज प्रजापति, बंटी गुप्ता झिरी, शमशाद खान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.