भेष बदलकर कार चुराता था चोर, चोरी करने बाली गैंग का पर्दाफास




पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे


शिवपुरी। थाना फिजीकल पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सफेद स्विफ्ट गाड़ी मे शराब लेकर आ रहा है सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अबगत कराया गया अवगत कराने पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी  शिवुपरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि कृपाल सिंह राठौर ने अपने हमराह फोर्स के साथ दो बत्ती गणेश कुण्ड के पास चैकिंग लगाई, दौराने चैकिंग बैरीकेट की मदद से उक्त सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी को पकड़ा एवं गाड़ी की तलासी ली जिसमे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की।



आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की पूछताछ के दौरान आरोपी पर संदेह होने पर आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार चोरी करने का काम करता है। आरोपी थाना फिजीकल शिवपुरी, ग्वालियर एवं अन्य जिलों के कार चोरी अपराधों मे वांच्छित है, जिससे पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी के द्वारा ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी एवं कई अन्य जिलों मे कार चोरी की गई है। 


आरोपी चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिये अपना हुलिया बदलने मे माहिर था वह नकली बिग लगाकर व अपने चहरे को अलग अलग तरीकों से बदलता रहता था  उसके कार चोरी करने का अलग ही तरीका है जिसमे मोटर सायकल के प्लग का प्रयोग यह गाड़ी का कांच फोड़ने मे करता है फिर OBDTSTAR300 नामक गेजेट से गाड़ी की कोडिंग चैंज कर गाड़ी चोरी कर लेता था ।  व्हाट्सएप पर कॉलिंग किया करता था जिससे वह पकड़ा न जाये । आरोपी की निसादेही पर दो कार ग्वालियर नाके के पास से जप्त की इस प्रकार कुल तीन कार एक स्विफ्ट गाड़ी सफेद रंग की, एक सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर, एक ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर जप्त की जिसकी कीमत करीव 15 लाख रुपये है।

उक्त कार्वाही मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि. कृपाल सिंह राठौर, उनि. विनोद यादव, उनि. प्रियंका पाराशर, प्रआर. सत्यवीर जादौन, प्रआर. रघुवीर पाल, आर. नरेश यादव, आर. पुष्पेन्द्र यादव, आर. कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.