रिलायंस ट्रेड शोरूम से एसी की 70 हजार की वायर चोरी
0
Wednesday, June 16, 2021
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत वीर सावरकर पार्क के सामने स्थित रिलायंस ट्रेड शोरूम से चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने शोरूम प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रिलायंस ट्रेड शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बीती 16 अप्रैल को उन्होंने शोरूम बंद कर दिया था, जब लॉकडाउन खुला तो वह शोरूम खोलने आए। यहां ताला खोलकर देखा तो शोरूम में लगे एसी काम नहीं कर रहे थे, ऑफिस की छत पर जाकर देखा तो एसी के आउटडोर कॉपर वायर कीमत 70 हजार रुपए के नहीं थे उन्हें कोई चोर चुराकर ले गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और मामले में चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश श्ुरू कर दी है
Tags