मड़ीखेड़ा डेम से 2 बर्ष में आ जायेगा जिले के 841 ग्रामों में पानी, किया भूमिपूजन


शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने प्रयासों से कोलारस अंचलवासियों के लिए मड़ीखेड़ा डैम का पानी घर-घर पहुंचाया जाएगा इसे लेकर मड़ीखेड़ा डैम से 2 वर्ष में जिले के 841 ग्रामों में पानी पहुंचाया जाएगा। इसे लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा अपने प्रयासों से अब 2 वर्ष की मेहनत के बाद मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह पेयजल योजना अंतर्गत कोलारस विधानसभा के ग्राम सिंघराई में ओवरहैड टैंक निर्माण कार्य का भूमि किया गया था। इसी क्रम में ही विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा डेहरबारा में भी पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जिलावासियों को इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर बधाई दी गई तो वहीं मुख्यमंत्री का हृदय से अभिनंदन व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से इस योजना की स्वीकृति संभव हो सकी है। उन्होंने बताया कि यह योजना 1096 करोड़ की है इस योजना से शिवपुरी जिले के कुल 841 गांव लाभान्वित होंगे तथा कुल 350 ओवरहेड टैंक बनाएं जायेगे। कोलारस विधानसभा में कुल 149 ओवरहेड टैंक बनेंगे जिनसे कोलारस विधानसभा के सभी ग्राम लाभान्वित होंगे। साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1696 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछना है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.