तेल के चक्कर में जिंदगी से 'खिलवाड़', सड़क पर पड़े पेट्रोल की लूटमार
0
Wednesday, June 16, 2021
पोहरी। जिले के छर्च थाना अंतर्गत पोहरी-श्योपुर रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया टेंकर पलटने के बाद राहगीरों और ग्रामीणों में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। लोगों ने जान की परवाह किए बिना जूतों कोई कट्टी में तो कोई बर्तनों, गिलासों में भरकर फैल रहे पेट्रोल भर कर ले गए बताया जा रहा है कि घटना बुधवार दोपहर करीब 4:30 बजे की है दरअसल श्योपुर रोड पर कुडा मोड़ है जो बहुत ही खतरनाक है, बताया जा रहा है कि इस मोड़ के कारण ही टैंकर पलटा है। गाड़ी चालक को चोट लगने पर पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस प्रशासन को सूचना लगते ही मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण वासि प्रसाशन के सामने भी अपनी जान से खिलवाड़ करते नजर आए।
Tags