93 वर्षीय वृद्ध ने वैक्सीन लगवाकर कहावैक्सीन बचाएगी जिंदगी, बिना डरे लगवाएं

शिवपुरी, 23 जून 2021 शिवपुरी जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान वैक्सीन लगावाने लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आज 93 वर्षीय वृद्ध ने वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवा कर कहा कि वैक्सीन बचाएगी जिंदगी इसलिए बिना डर वैक्सीन लगवाएं।  उल्लेखनीय के शिवपुरी में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ था।  आज अभियान के दूसरे दिन डेढ सैकडा सेंटरों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की जा रही है। शिवपुरी शहर के छतरी निवासी 93 वर्षीय रघुवीर सिंह बैस अपने पोतों के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे, जहां उन्होने बड़े उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाई। श्रीमती फूलवती धाकड़ ने उन्हें वैक्सीन लगाई। वृद्ध रघुवीर सिंह ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन बचाएगी जिंदगी, इसलिए डरें नही और ना ही भ्रमित हों। वृद्ध श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि उनके परिवार में 7 बेटे, बहुएं और नाती पोते हैं।  जिसमें 18 से अधिक उम्र के सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है।    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.