पोहरी। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोहरी में बुधवार को बड़े उत्साह के साथ बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी सहित अन्य भाजपाईयों द्वारा आदर्श विद्यालय में पौधारोपण किया गया। भाजपा द्वारा सात दिवस तक सेवा दिवस के रूप में डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस के मनाया जाएगा। इस दौरान जीतू राठखेड़ा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अपना जीवन देश की एकता, अखंडता और जम्मू-कश्मीर को बचाने के लिए समर्पित कर दिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, चिंतक व भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अहम नेता थे। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो उसके लिए आंदोलन चलाया था। एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का नारा दिया था। वे अपनी मुखर आवाज को लेेकर विख्यात थे। इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। कार्यक्रम में शामिल अन्य भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मौके पर ,मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, बीएल बाथम,दिनेश जाटव,हेमन्त गर्ग मौजूद थे
