ग्वालियर का नाम बदलने की जगह कांग्रेस को अपना नाम बदलना चाहिए : सिंधिया




ग्वालियर। कांग्रेस लगातार ग्वालियर का नाम बदलने की बात कर रही हैं. इसके बाद से ही सियासत तेज होती जा रही हैं. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी को और कुछ नहीं दिख रहा है. अगर कांग्रेस को नाम बदलने में इतनी दिलचस्पी है, तो सबसे पहले उन्हें अपना नाम बदलना होगा, ताकि वह दिल में जगह बना सकें. पार्टी को इस समय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है जब देश में महामारी आई, तो नेता बंद कमरे में बयानबाजी कर रहे थे.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी कांग्रेस लगातार राजनीति कर रही है. पहले पार्टी ने वैक्सीन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए. अब कांग्रेस खुद टीका लगवाने के लिए इधर-उधर दौड़ रही है. उन्हें इस सकंट में राजनीति करने के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शक्ल है 'नामदारों की और बीजेपी की शक्ल है 'कामदारों' की.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.