दमोह-आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका रत्न 105अकंपमति माताजी का दमोह में ससंघ मंगल प्रवेश हुआ। दिगंबर जैन पंचायत नन्हे मंदिर कमेटी एवं शाकाहार उपासना परिसंघ के सदस्यों ने उनकी मंगल अगवानी की। ऐसी संभावना है कि आर्यिका संघ का चातुर्मास तेंदूखेड़ा में होने जा रहा है। दमोह में चार-पांच दिन का मंगल सानिध्य मिल सकता है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
