छतरपुर। जिला अस्पताल में गुरुवार की शाम एक अज्ञात महिला प्रसव होने के बाद प्रसूता वार्ड के एक बाथरूम में नवजात को छोड़कर भाग गई। नवजात बच्ची का वजन कम होने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जिसका इलाज एसएनसीयू के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। जिला अस्पताल में गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात महिला आई और वार्ड में डिलेवरी के लिए लेट गई। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर महिला वार्ड के बाथरूम में चली गई। वहां पर प्रसव प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह नवजात बच्ची को वहीं पर छोड़कर भाग गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर जब लोग बाथरूम में पहुंचे।
तब बच्ची वहां पर पड़ी मिली। अस्पताल प्रबंधन को इस बात की जानकारी लगने पर उन्होंने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी। साथ ही नवजात बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कराया। डॉ. ऋषि द्विवेदी ने बताया कि नवजात का वजन सामान्य तौर पर ढाई किलो होना चाहिए। इस नवजात का वजन सिर्फ एक किलो है।
