पारसनाथ वंदना मार्ग का जर्जर गार्डवाल गिरा


पारसनाथ-पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी पारसनाथ पहाड़ी के वंदना मार्ग के किनारे कुछ ही वर्ष पूर्व बना गार्डवाल मूसलाधार बारिश की वजह से ढह चुका है।वंदना पथ भी जगह -जगह फटने लगा है। वंदना के लिए पहाड़ियों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह चिंता का विषय है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी चन्द वर्ष पूर्व ही तो लाखों रुपए की लागत से गार्डवाल का निर्माण किया गया था। इतनी जल्दी इतनी बड़ी योजना से निर्मित गार्डवाल का धाराशायी हो जाना संवेदक की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगता है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस खतरे से अनजान हैं। गार्डवाल के इस तरह टूट जाने से वंदना के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालु गण में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है। अभी बारिश की शुरुआत ही है अभी पूरी बारिश का मौसम बाकी है। इसी तरह से गार्डवाल धंसता रहा तो वंदना मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है।
            संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.