तहसीलदार ने किया कोरोना वालिटियर्स का किया सम्मान





बृजेंद्र सिंह लोधी चमरौआ :-   मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के खनियाधाना में जिला समन्यवक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया एवम् ब्लॉक समन्वय देवी शंकर शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना जनपद सभागार में तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर एवम नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरि राम यादव रीडर अमित जैन , विकास पांडे, विपिन राजोरिया , चंदन सिंह लोधी ने कोरेना वॉलिंटियर्स को सम्मानित कर किट प्रदान कर किया।



जनपद सभागार में शहर खनियाधाना एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी में कार्य कर रहे जन अभियान परिषद के सदस्यों ग्राम प्रस्फुटन समिति के अध्यक्षों एवं सामाजिक वर्करस को टी-शर्ट टोपी एवं टॉवल भेंट कर सम्मानित  कर किया उत्साहवर्धन हेतू अपने उद्बोधन मैं महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि अंग्रेजों से की जंग की तरह यह हमारी महामारी से जंग है जिसमें सभी कोरोनावायरस सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनसमूह से सहयोग की अपेक्षा है।



कोरोना महामारी से प्रशासन के साथ-साथ  सामाजिक वर्कर  नगर जन अभियान परिषद के सदस्य  ग्राम प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष  सभी लोग मिलकर  जागरूकता से  सोशल डिस्टेंस का पालन मास्क का प्रयोग करें    भीड़ भाड़ एकत्रित ना होने दें  स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें अपनी सहभागिता से  इस महामारी लड़ना है  इसमें सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है  हम बहुत हद तक  सफल हुए हैं और पूरी तरह से महामारी को हराना है  जिसके लिए सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है  



इस अवसर पर धर्मेश दुबे,जितेंद्र यादव, अजय राज भट्ट, नवीन पुरोहित,शिवम पाठक,प्रिंस राजा चौहान,कुलदीप शर्मा, जितेंद्र लाक्षकार, ऋषभ सोनी,केशव नामदेव,गगन योगी, कुलदीप योगी, हरेंद्र यादव,ब्रह्मा राजा,संगीता गुप्ता,शिशुपाल,निरेश यादव, प्रहलाद सिंह यादव,प्रवीण राजपूत,नितेंद्र लोधी,छोटू लोधी,अतुल शर्मा , नंदराम पाल आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.