भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोला है। स्वामी ने ट्वीट कर सरकार को आर्थिक मोर्चे पर असफल बताया है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने भी अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क ही किया, मेरी बात से ज़्यादातर भारतीय अब सहमत हैं। हाल के दिनों में मोदी सरकार के कट्टर आलोचक रहे स्वामी ने ट्वीट मे लिखा कि अब ज्यादातर भारतीय मेरी इस बात से सहमत हैं कि मोदी सरकार ने यूपीए द्वारा बनाई गई अर्थव्यवस्था की गड़बड़ियों को और बढ़ा दिया है। अर्थव्यवस्था को अब भी सुधारा जा सकता है लेकिन वर्तमान में सरकार को यह पता नहीं है कि यह कैसे किया जाए। बताते चलें कि स्वामी चीन, कोरोना प्रबंधन और अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी बात रखते रहे हैं।
अर्थव्यवस्था को लेकर स्वामी के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। उदयन मजूमदार नाम के एक यूजर (@yudi15) ने लिखा कि आपको वित्त मंत्री बनाना चाहिए, मुझे लगता है कि इस सरकार को आप जैसे विद्वान व्यक्तियों से एलर्जी है, जो वास्तव में कुछ परिवर्तन ला सकते हैं।
एक अन्य यूजर( @seas_master) ने लिखा कि आपके लिए सम्मान के साथ सेवानिवृत्त होने का समय आ गया है।
भारत में वैक्सीन की किल्लत को दूर करने के लिए भी पिछले दिनों स्वामी ने ट्वीट के माध्यम से राज्यों को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अग्रिम चेतावनी देनी चाहिए कि कोविड-19 वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न मिलने से सभी गैर-भाजपा शासित राज्य एकजुट हो सकते हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने सलाह दी है कि सभी विपक्षी राज्य एकजुट होकर विदेश से वैक्सीन ऑर्डर करें और उसका बिल मोदी सरकार को भेज दें।