शिवपुरी जिले की छह ग्राम पंचायतों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें तीन पंचायतें शिवपुरी विधानसभा की रातौर, सतेरिया, और गंगोरा शामिल हैं। इसके अलावा कोलारस विस की भी तीन पंचायतें हैं, जिनमें धंदेरा, गिंदौरा और तेंदुआ पंचायत शामिल है। शिवपुरी प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जिसकी सौ फीसदी वैक्सीनेशन वाली प्रदेश की टॉप टेन सूची में छह पंचायतें शामिल हैं। शिवपुरी की पंचायतें तीसरे से नौवें नंबर तक दर्ज हैं। इसमें सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिन्हें वैक्सीन लगना रह गई है, उनमें वे लोग शामिल हैं, जो इसके लिए पात्र नहीं हैं। जैसे गर्भवती महिलाएं, एलर्जी या अन्य बीमारियों के मरीज, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पर्याप्त दिनों का अंतर पूरा न होने के कारण लोग वैक्सीन से वंचित हैं।
6 ग्राम पंचायतें वैक्सीनेशन को लेकर नजीर बनी हैं, जिन्हें प्रदेश स्तर पर भी टॉप रैंक हासिल होने का अवसर मिला है। सरकार द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता और टीम द्वारा किए जा रहे सामूहिक प्रयास से यह सफलता मिली। जहां कम वैक्सीनेशन हुआ वहां जागरूकता के और विशेष प्रयास करेंगे।
अक्षय कुमार सिंह,कलेक्टर शिवपुरी